Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार 15 जुलाई को मिनी बस खाई में गिर गई... (Jammu Kashmir Doda Accident) इस दर्दनाक हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के वक्त यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 21 में से 5 लोगों की मौत हो गई। 16 घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। (Jammu Kashmir Bus Accident) घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा डोडा-बराथ रोड पर पोंडा इलाके में हुआ. ट्रैवलर (मिनी बस) 21 यात्रियों को लेकर जा रही थी। चलते-चलते बस डोडा के भारत मार्ग पर फिसली और खाई में गिर गई। (Jammu Kashmir Update) गिरते ही बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। <br /> <br />#JammuKashmir #Accident #DodaBusAccident #JammuKashmirNews #DodaNews